जे एम डी पैलेस पर अवैध निर्माण के नाम पर कार्यवाही, लक्षित या सामान्य?

0

News by – विवेक चौधरी एवं नीरज बरमेचा

रतलाम। इंदौर के जीतू सोनी प्रकरण के पश्चात चर्चा में आए सरकारी जमीनों पर कब्जे और अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही का असर रतलाम में भी दिखा। प्रदेश सरकार के कार्यवाही करने के निर्देशों के पश्चात जिला प्रशासन ने मंगलवार से कार्रवाई शुरु कर दी है। कार्यवाही की शुरुआत सागोद रोड स्थित जेएमडी पैलेस से की गई। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम नोटिस जारी करने के बाद मंगलवार को जेएमडी पर प्रशासनिके अमले हथौड़ा चलने लगा। पैलेस को MOS के उल्लंघन नोटिस दिया गया था। एक दिन पहले नोटिस देकर अचानक हुई कार्यवाही पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई। कार्यवाही के समय शहर एसडीएम लक्ष्मी गामड़, सीएसपी हेमंत चौहान तथा नगर निगम का अमला मौजूद था। शुरूआती नपती और सीमांकन के बाद JMD पैलेस में बना एक बाहरी शेड, दीवार का एक हिस्सा तथा एक और निर्माण का कुछ हिस्सा जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। निगम अमले ने कार्यवाही में जेसीबी की मदद ली।

Advt.

पूरे घटनाक्रम में शहर में चर्चा का विषय यह रहा कि क्या यह मात्र MOS के उल्लंघन का मामला है या लक्षित कार्यवाही? क्योंकि शहर में अनेक इमारतें इस नियम का उल्लंघन करके बनी हुई है। जिन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। शहर में अनेक अन्य मांगलिक भवन तथा व्यावसायिक भवन भी बने है। क्या अब उन पर भी इसी प्रकार की कार्यवाही होगी? वहीं कुछ लोगों द्वारा इस कार्यवाही को इंदौर के जीतू सोनी वाले प्रकरण से भी जोड़कर देखा जा रहा है। साथ ही आने वाले दिनों में अन्य भवनों की तैयार सूची पर भी प्रशासनिक कार्यवाही की बात सामने आ रही है। देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन आने वाले दिनों में MOS के उल्लंघन के मामले कितनी निष्पक्षता से इसी प्रकार की कार्यवाही करता है।