News By – विवेक चौधरी ( रतलाम ब्यूरो प्रमुख)
रतलाम। पश्चिम रेलवे द्वारा समय एवं लागत की बचत की दृष्टि से रतलाम से अहमदाबाद की तरफ जाने एवं आने वाली ट्रेनों का ठहराव बड़ौदा स्टेशन की जगह उसके सैटेलाइट स्टेशन छायापुरी पर करने का निर्णय लिया था। दिनांक 17 दिसम्बर 2019 से 13 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव अब बड़ौदा की जगह छायापुरी होगा। रेलवे का कहना था कि इससे समय की बचत होगी एवं यात्रा लागत भी कम होगी। यद्यपि छायापुरी रेलवे स्टेशन पर बड़ौदा रेलवे स्टेशन जैसी सुविधाएं प्रदान करना रेलवे के लिए एक बड़ी चुनौती के समान होगा। जिसमे वो कितना खरी उतरती है, यह वक्त ही बताएगा। रतलाम एवं अंचल से बड़ी संख्या में लोग बड़ौदा के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यवसाय तथा निजी कार्यों के उद्देश्य से यात्रा करते है। जानिए कि कौनसी ट्रेन जयपुर स्टेशन कब पहुंचेगी।
छायापुरी स्टेशन पर निम्न गाड़ियों का आगमन/प्रस्थान समय दिनांक 17.12.19 से इस प्रकार रहेगा।
गाड़ी संख्या – गाड़ी का नाम – आगमन /प्रस्थान
12477 जामनगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस 13.17/13.22
11463 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस 21.08/21.13
19309 गांधीनगर इंदौर शांति एक्सप्रेस 21.42/21.47
19167 अहमदाबाद वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस 23.02/23.07
12475 हापा श्रीमाता वैष्णोदेवी एक्सप्रेस 13.17/13.22
12917 अहमदाबाद निजामुद्दीन गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 19.30/19.35
12947 अहमदाबाद पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस 23.46/23.51
19165 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस 23.02/23.07
12473 गांधीधाम श्रीमाता वष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस 13.17/13.22
19575 ओखा नाथद्वारा एक्सप्रेस 19.30/19.35
11465 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस 21.08/21.13
19421 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस 23.46/23.51
15046 ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस 08.40/08.45
12918 निजामुद्दीन अहमदाबाद सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 03.45 /03.50
11464 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 05.05/05.10
19310 इंदौर गांधीनगर शांति एक्सप्रेस 06.09/06.14
19422 पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस 19.36/19.41
19168 वाराणसी अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 00.49/00.54
19166 दरभंगा अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 00.49/00.54
12948 पटना अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस 02.15/02.20
12474 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा गांधीधाम एक्सप्रेस 11.55/12.00
15045 गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस 15.02/15.07
11466 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 05.05/05.10
19576 नाथद्वारा ओखा एक्सप्रेस 07.50/07.55
12478 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा जामनगर एक्सप्रेस 11.55/12.00
12476 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा हापा एक्सप्रेस 11.55/12.00