शीत लहर के चलते स्कूलों एवं आंगनवाड़ियों में 3 तथा 4 जनवरी को रहेगा अवकाश

0

कलेक्टर रुचिका चौहान  ने बताया है कि शीत लहर के कारण जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी (सीबीएसई तथा आईसीएसई सहित  स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 3 तथा 4 जनवरी 2020 को शैक्षणिक अवकाश रहेगा परंतु संस्थाओं का स्टॉफ अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहकर अपना कार्य संपादन करेगा।

Advt.

आंगनवाड़ियों में 3 एवं 4 जनवरी को अवकाश

शीत लहर तथा तापमान में आई गिरावट के मद्देनजर जिले के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में 3 तथा 4 जनवरी 2020 को कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश केवल बच्चों के लिए रहेगा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आंगनवाड़ी केंद्र का कार्य यथावत करते रहेंगे।