22 वे खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ आज, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एव क्रीड़ा भारती का संयुक्त आयोजन

0
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव होंगे मुख्य अतिथि

रतलाम 18 जनवरी 2020। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एव क्रीडा भारती के संयुक्त तत्वावधान में 19 जनवरी को सुबह 9 30 बजे नेहरू स्टेडियम में 22 वे खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ होगा। शुभारंभ समारोह में मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव मुख्य अतिथि रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में रतलाम सांसद गुमानसिंह डामोर, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा उपस्थित रहेंगे। फाउण्डेशन अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में आयोजन समिति द्वारा खेल चेतना मेला की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 


आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा विद्यार्थियों को खेल मैदानों तक लाने और खेलों के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से बीते 21 वर्ष से यह आयोजन किया जा रहा है। खेल चेतना मेला का शुभारंभ इस वर्ष नेहरू स्टेडियम पर मार्च पास्ट एवं सूर्य नमस्कार के साथ रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ होगा। खेल जागृति के इस विराट उत्सव में इस वर्ष आयोजन समिति ने शुटिंग एवं स्केटिंग की प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन खेलों के साथ खेल चेतना मेला मेला में कुल 17 प्रकार के खेलों क्रिकेट, टेबल टेनिस, व्हालीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, खो-खो, हॉकी, बेडमिंटन, बॉस्केटबॉल, कुश्ती, तैराकी, शरीर सौष्ठव, शतरंज, मलखम्ब, स्केटिंग एवं शुटिंग के मुकाबले देखने को मिलेंगे।

खेल चेतना मेला का आयोजन विगत 21 वर्षों से रतलाम, मंदसौर जिले के 16 नगरों में सतत् किया जा रहा है। इसमें खिलाड़ी बड़े उत्साह से शामिल होते है। खेल चेतना मेला के दौरान नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट, कबड्डी कुश्ती, खो-खो, मलखम्ब,रोटरी हाल में टेबल टेनिस, रेलवे मैदान पर एथलेटिक्स, हाकी,काश्यप सभाग्रह में बेडमिंटन, सीनीयर इंस्टीटयूट में बास्केटबाल, विधि महाविद्यालय में शरीर सौष्ठव व शतरंज, अम्बेडकर मांगलिक भवन मैदान में फुटबाल, तरणताल में तैराकी, विधायक सभाग्रह में स्केटिंग एवं सेफायर स्कूल बरबड रोड पर शूटिंग की स्पर्धाओं का आयोजन होगा। आयोजन समिति ने नगर के समस्त अभिभावकों से खेल चेतना मेला के दौरान अधिक से अधिक उपस्थित होकर खिलाडि़यों व नगर की प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करने का आह्वान किया।