- रैली तथा जुलूस के संबंध में पूर्व में जारी आदेश यथावत
रतलाम 22 जनवरी 2020/ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी स्कूल, कॉलोनी, कार्यालय या परिसरों में राष्ट्रध्वज फहराने एवं राष्ट्रगान के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति लेने की आवश्यकता किसी को नहीं है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि इसके अलावा रैली अथवा जुलूस आदि आयोजन के लिए पूर्व में जारी आदेश यथावत रहेगा अर्थात जुलूस, रैली आदि के लिए पूर्व से स्थानीय एसडीएम से अनुमति लेने के पश्चात आयोजित कर सकेंगे ।