चीन पर बढ़ा खतरा, कोरोना वायरस के बाद अब ‘बर्ड फ्लू’ ने दी दस्तक

0

नई दिल्ली : चीन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना वायरस से जूझ रहे चीन में अब एक और वायरस फैलने का नया खतरा सामने आया है. जानकारी के अनुसार, मुर्गियों के बीच खतरनाक एच5एन1 फैलने के मामले सामने आए है. हुनान हुबई के दक्षिणी सीमा के पास स्थित है, जहां तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने तीन सौ से ज्यादा लोगों की जान ले ली है.

चीन की एक न्यूज़ एजेंसी ने चीन के कृषि व ग्रामीण मामलों के मंत्री से शनिवार को हुई बातचीत के दौरान बताया, “फ्लू फैलने की रिपोर्ट शयोयांग शहर के शुआनक्विंग जिले के एक फॉर्म से मिली है. फॉर्म में 7,850 मुर्गियां हैं और 4500 मुर्गियों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. स्थानीय अधिकारियों ने संक्रमण फैलने के बाद 17,828 मुर्गियों को एहतियातन मार दिया है.”

हालांकि अभी तक इस नए वायरस से पीड़ित व्यक्ति की कोई खबर सामने नहीं आ पाई है. बता दें कि चीन में यह बर्ड फ्लू का खतरा चीन में ऐसे समय पर आया है, जब चीन पहले से ही लगातार कोरोना वायरस से निपटने की कोशिश कर रहा है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार चीन में कोरोना वायरस से अब तक करीब 14,380 लोग प्रभावित हो चुके हैं.