दिल्ली हिंसा: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ली कमान, मौजपुर का किया दौरा

0

दिल्ली में लगातार चल रही हिंसक घटनाओं को देखते हुए बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को स्थिति नियंत्रण की कमान सौंपी गई। इसके बाद वो हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक मौजपुर के दौरे के लिए पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की, हालात का जायजा लिया।

इस दौरान डोभाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। लोग भी संतुष्ट हैं। मुझे कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर विश्वास है। पुलिस अपना काम कर रही है। वहीं डोभाल स्थानीय लोगों से यह भी कहते सुने गए कि आप लोग घर जाइए। इतनी सारी फोर्स यहां आपकी सुरक्षा के लिए ही तैनात की गई है।

डोभाल के वहां जाने पर लोगों में भी एक तसल्ली नजर आई। स्थानीय लोगों ने उनके आश्वासन पर कहा कि आपने यहां आकर हमें कह दिया, इससे हममें हिम्मत आ गई। डोभाल ने कहा कि सब लोग एक साथ मिलकर रहें।

जमीनी स्थिति का जायजा लेने के बाद वह प्रधानमंत्री और कैबिनेट को दिल्ली के हालात के बारे में जानकारी देंगे। डोभाल ने कल रात जाफराबाद, सीलमपुर और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के अन्य इलाकों का भी दौरा किया था। वहां उन्होंने विभिन्न समुदायों के नेताओं से भी बातचीत की थी।

इसके बाद उन्होंने स्पष्ट किया था कि अब राजधानी में कानून व्यवस्था की कोई कमी नहीं होगी। पर्याप्त संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस को स्थिति नियंत्रण के लिए खुली छूट दे दी गई है।
साभार – अमर उजाला