रतलाम में एयरपोर्ट निर्माण के लिए तकनीकी दल ने सर्वेक्षण किया

0

रतलाम में एयरपोर्ट निर्माण संभावना के लिए इंदौर एयरपोर्ट से आए तकनीकी दल द्वारा सर्वेक्षण किया गया। तकनीकी दल ने बंजली हवाई पट्टी पहुंचकर अधिकारियों के साथ सर्वेक्षण करते हुए चर्चा की। इसके पूर्व कलेक्टर रुचिका चौहान के साथ भी कलेक्ट्रेट कक्ष में बैठक हुई जिसमें तकनीकी दल द्वारा एयरपोर्ट निर्माण संबंधी आवश्यकताओं की जानकारी दी गई, शासन के दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया।

Urban background with airport building, airplane in the sky and taxi car. Vector airport terminal building abd yellow taxi illustration

बंजली हवाई पट्टी पर एसडीएम लक्ष्मी गामड़, तहसीलदार गोपाल सोनी तथा पटवारीगण उपस्थित थे। हवाई पट्टी पर तकनीकी दल द्वारा निरीक्षण करते हुए आवश्यक भूमि, उसका अधिग्रहण, रनवे निर्माण, टर्मिनल तथा एप्रन निर्माण, पार्किंग निर्माण, विद्युत उपलब्धता, टावर निर्माण, पावर हाउस निर्माण के अलावा आसपास के क्षेत्र में आवश्यक उपयुक्तता के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।