रतलाम के चिकित्सक डॉ. राजेश पाटनी हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार, PayTM KYC के नाम पर रु. 1.50 लाख से भी ज्यादा की लगायी बदमाशो ने चपत

0

News By – नीरज बरमेचा 

  • रतलाम के प्रतिष्ठित डाक्टर डॉ. राजेश पाटनी हुए आनलाइन ठगी के शिकार
  • PayTM की KYC अपडेट करने के नाम पर अज्ञात बदमाशों ने लगाईरु. 1.50 से अधिक की चपत
  • एप डाउनलोड करते ही मोबाइल का कंट्रोल बदमाशों के हाथ में चला गया
  • 24 फरवरी 2020, सोमवार को हुयी वारदात  
  • आनलाइन ठगी की शिकायत रतलाम स्टेशन रोड थाने पर की
  • अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 के तहत प्रकरण किया दर्ज 

आनलाइन ठगी की वारदाते बढती जा रही है। अब अज्ञात बदमाशों ने शहर के एक प्रतिष्ठित  चिकीत्सक को आनलाइन ठगी का शिकार बना लिया और उनके खाते से रु. 1.50 से अधिक की राशी उड़ा ली। वारदात PayTM की KYC करने के नाम पर की गई। स्टेशन रोड पुलिस ने डा. राजेश पाटनी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार आनलाइन ठगी की यह वारदात शहर के चिकीत्सक डा. राजेश पिता रतनलाल पाटनी निवासी टीआईटी रोड के साथ हुई है। डाक्टर पाटनी ने पुलिस को जो शिकायत की है, उसके अनुसार 23 फरवरी को उनके पास मैसेज आया कि आपका पैटीएम केवायसी कम्पलीट नहीं है। कम्पलीट करने के लिए मैसेज में एक फोन नम्बर दिया गया और उस पर सम्पर्क करने अन्यथा पेटीएम एकाउंट बंट करने की चेतावनी दी गई। डा. पाटनी की शिकायत के अनुसार उन्होने मैसेज प्राप्त होने के बाद उक्त नम्बर पर बार-बार फोन लगाया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद अगले दिन 24 फरवरी को सुबह 10 बजे उनके पास केवायसी अपडेट करने के लिए फोन आया और कहा गया कि केवायसी अपडेट करने के लिए साईड पर जाकर आपकों जो OTP नम्बर भिजवा रहे है, उस ओटीपी से एक रुपए भेजे, जिससे कि आपका केवायसी फार्म डाउनलोड हो जाएगा। डा. पाटनी द्वारा एसा करने पर मैसेज आया कि आपका एक रुपया प्राप्त नहीं हुआ है, ओटीपी रिसेंड करिए। इसके बाद डा. पाटनी के पास  फिर फोन आया और कहा कि आपकों फिर ओटीपी सेंड कर रहे है, यह उस पर भेज दिजीए। एक बार फिर निर्देश अनुसार करने पर भी फार्म डाउनलोड नहीं हुआ तो डॉ. पाटनी को OTP के माध्यम से खाते से रुपए निकाले जाने की शंका हुई, क्योंकि उन्हे रु.40000 और रु.30000 से अधिक की राशि के मैसेज प्राप्त हुए।

एप डाउनलोड करते ही मौबाइल अपने आप होने लगा आपरेट और बदमाशो ने उड़ा लिए पैसे अकाउंट से 

इसके बाद भी फिर उनके पास फोन आया कि लड़के द्वारा गलती से खाते से 70 हजार रुपए  निकाल लिए गए है, जिन्हे वापस आपके खाते में एटीएम कार्ड के द्वारा भेज रहे है। फोन पर डा. पाटनी से उनके चालू एटीएम कार्ड का फोटो खिचंकर एक विशेष एप डाउन लोड करने के लिए कहा गया। डा. पाटनी के अनुसार उक्त एप डाउनलोड करने के बाद उनका मोबाइल स्वत: की कार्य करने लगा, उन्होने अपने मोबाइल को आपरेट करने की कोशिश भी की, लेकिन मोबाइल से उनका कंट्रोल हट गया और मोबाइल फोन अपने आप आपरेट होने लगा। इसके बाद डा. पाटनी ठगी की शंका में तत्काल अपने बैंक पहुंचे और अपने खाते के बारे में जानकारी ली, जिस पर पता चला कि विगत दो घंटे में उनके खाते से 1 लाख 45 हजार रुपए आहरित हुए है। डा. पाटनी ने इसके बाद खाता बंद करवाया, इस दौरान एक अन्य बैंक  में उनके  खाते से 10 हजार रुपए आहरित करने का मैसेज आया। इस तरह डा. पाटनी के दो खातों से एक लाख पचपन हजार दो सौ सत्यानवे रुपए निकाल लिए गए। डा. पाटनी ने इसके बाद आनलाइन ठगी की शिकायत स्टेशन रोड थाने पर की है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।