आज आल इंडिया रेलवे ट्रैकमैन यूनियन रतलाम द्वारा आगामी दिनों में होने वाले J C BANK के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स चुनावों के संबंध में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।
यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस यूनियन की स्थापना वर्ष 2015 में की गई थी। और आज भी रेलवे के इन कर्मचारियों को J C BANK से मिलने वाले फायदों का लाभ उठाने के लिए बैंक के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं और कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे होम लोन लेने में परेशानी, बैंक का ATM नहीं होने से पैसा किसी भी समय नहीं निकाल पाना एवं अन्य कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन परेशानियों को बैंक के उच्चतम अधिकारियों के संज्ञान में लाने और उनके उचित उपाय निकालने के लिए इन चुनावों के जरिये यूनियन अपने पदाधिकारियों को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल करना चाहती है।
इन चुनावों में यूनियन की तरफ से रतलाम मंडल से दो लोगों को रामप्रसाद चंद्रीवाल और सरस्वती को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इन चुनावों की नामांकन पत्र भरने की तिथि 3 मार्च से 6 मार्च तक रहेगी और रतलाम में नामांकन कल 3 मार्च को भरे जाएंगे|