18 साल तक कांग्रेस में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के हुए, अब कमलनाथ सरकार खतरे में

0

ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में हुए शामिल, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता

ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ देर में भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक सदस्यता ले ली. माना जा रहा है कि सिंधिया को राज्यसभा भेजे जा सकते हैं और उन्हें बाद में केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. बता दें मंगलवार को सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.  इससे पहले मंगलवार को राजनीतिक संकट पैदा होने के बाद कमल नाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को चिट्ठी लिखकर 6 मंत्रियों को बर्खास्त करने की सिफारिश की थी. हालांकि अभी तक राज्यपाल की ओर से कमलनाथ की चिट्ठी पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. वह 13 मार्च को भोपाल लौंटेंगे.

बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया ने कहा कि मैं सर्वप्रथम आदरणीय नड्डा जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया और एक स्थान दिया

बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसान त्रस्त है, नौजवान बेबस है. रोजगार कम हुआ और करप्शन बढ़ा है.