पटना (Patna) से आ रही है जहां कोरोना (Corona) से एक मरीज की मौत हो गई है. मरीज की मौत पटना के एम्स (Patna AIMS) में हुई है. इस बात की पुष्टि वहां के निदेशक समेत बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने भी की है.
मालूम हो कि पूरे देश में कोरोना का खौफ लगातार जारी है और देशभर में 300 से ज्यादा मरीज कोरोना के पीड़ित पाए गए हैं. बिहार में कोरोना से संदिग्ध मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी लेकिन इस गंभीर बीमारी से मौत का यह पहला मामला सामने आया है. मृतक की पहचान सैफ अली के रूप में हुई है जो 38 साल के थे. जानकारी के मुताबिर सैफ मुंगेर के रहने वाले थे और कतर के रह कर काम करते थे. वो मुंगेर के रहने वाले थे.