भोजन पैकेट उपलब्ध कराने के इच्छुक सेवाभावी व्यक्ति संपर्क करें

0

रतलाम 27 मार्च 2020/ निर्धन निराश्रितओं के लिए लॉक डाउन अवधि में भोजन पैकेट उपलब्ध कराने के इच्छुक सेवाभावी व्यक्ति 28 मार्च से जानकारी प्रशासन को नोट करवा सकते हैं कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि जो भी व्यक्ति अपने घर के भोजन से एक समय की पांच रोटी, डेढ़ सौ ग्राम सूखी सब्जी तथा अचार प्रति व्यक्ति के मान से कम से कम 4 व्यक्तियों के लिए कम से कम 5 दिवस देने का इच्छुक हो, वह वॉलिंटियर्स टीम को नोट करवाएं । भोजन को पैक करके सुबह 11:00 से 12:00 बजे के मध्य तैयार रखें, प्रशासन का वाहन आकर भोजन लेगा तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरण किया जाएगा जो व्यक्ति 5 दिन से भी ज्यादा सहयोग करना चाहे उसका भी स्वागत है