पूर्ण लॉकडाउन में रतलाम शहर में सिर्फ यह मेडिकल रहेंगे खुले…

0

News By – नीरज बरमेचा 

रतलाम जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए 31 मार्च 2020 मंगलवार को जिले को पूर्ण लॉक डाउन रखने का निर्णय लिया है। जिला कलेक्टर रुचिका चौहान ने मीडिया को बताया कि मंगलवार 31 मार्च को पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान कुछ चिन्हित मेडिकल की दुकान ही खुली रहेंगी| सूत्रों के अनुसार हो सकता है की प्रशासन पूर्ण लॉकडाउन का समय बड़ा दे|    

कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर सारिका अग्रवाल के अनुसार रतलाम शहर में निम्न मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे :-

  1. बरमेचा केमिस्ट – 23, जेल रोड, जिला चिकित्सालय मुख्य द्वार रतलाम (93028 24420)
  2. डोशी केमिस्ट, बाल चिकित्सालय के सामने, रतलाम (98273 07363)
  3. कौशल्या मेडिकल स्टोर – जेल रोड, रतलाम  (70006 51608) 
  4. देवानी मेडिकल स्टोर, स्टेशन रोड, रतलाम (94248 84686)
  5. गाँधी मेडिकल स्टोर, टी आई टी रोड, रतलाम 
  6. दशकुन्ज मेडिकल स्टोर, गीत मंदिर रोड, रतलाम (97539 99686)
  7. विनोद मेडिकल स्टोर, दो बत्ती, रतलाम 
  8. अजय मेडिकल स्टोर, पैलेस रोड, रतलाम (73540 05380)
  9. श्री पोरवाल मेडिकल स्टोर, कॉलेज रोड, रतलाम 
  10. हरकावत मेडिकल स्टोर, डालू मोदी बाजार, रतलाम (74711 66107)
  11. शिफा मेडिकल स्टोर, चमारिया नाका, हरमाला रोड, रतलाम 
  12. विनायक मेडिकल स्टोर, गाँधी नगर, रतलाम 
  13. मॉडर्न केमिस्ट, कॉलेज रोड, रतलाम 
  14. भटनागर मेडिकल स्टोर, इन्द्रलोक नगर, रतलाम 
  15. शिखर मेडिकल स्टोर, बाजना बस स्टैंड, रतलाम 
  16. तरुण मेडिकल स्टोर, चांदनी चौक, रतलाम 
  17. श्री बाबा मेडिकल स्टोर, राम मंदिर के सामने, रतलाम (94253 54844)
  18. पवित्र मेडिकल स्टोर, अलकापुरी, अम्बे माता चौक, रतलाम 
  19. अखनूर मेडिकल स्टोर, हरदेव लाला की पीपली, रतलाम