कोरोना हेल्थ बुलेटिन 01-04-2020
1 अप्रैल 2020 तक 409 संदिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। कुल 409 व्यक्तियों को होम आईसोलेशन में भेजा गया। 1 अप्रैल 2020 तक की स्थिति में कुल 17 व्यक्ति आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है ।
लैब रिपोर्ट की जानकारी
1 अप्रैल 2020 तक लिए गए थ्रोट/नेसल सैंपल की संख्या 22।
1 अप्रैल 2020 तक नेगेटिव आए सैंपल की संख्या 5 तथा 17 सैंपल की रिपोर्ट अप्राप्त।
1 अप्रैल 2020 तक पाजिटीव आए सैंपल की संख्या 00 ।
रतलाम जिले मे 1-4-2020 तक कोई भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नही पाया गया है।