क्या रेलवे 15 अप्रैल से आरक्षण प्रारंभ करने जा रहा है? जानिए क्या है मामला…

0

News By – विवेक चौधरी

02 अप्रैल 2020, गुरुवार को पश्चिम रेलवे ने एक आवश्यक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि कुछ मीडिया रिपोर्टों ने दावा किया जा रहा है कि रेलवे ने पोस्ट लॉकडाउन अवधि (अर्थात 14 अप्रैल के पश्चात) के लिए आरक्षण शुरू कर दिया है। लेकिन यह अधूरी जानकारी है। क्योंकि यह सुविधा पूर्व से ही उपलब्ध थी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविन्द्र भाखर द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि 14 अप्रैल, 2020 के बाद की यात्रा के लिए ऑनलाइन आरक्षण कभी रोका गया ही नहीं था, अतः लॉक डाउन की वर्तमान समाप्ति की घोषित अवधि 14 अप्रैल के बाद आरक्षण प्रारंभ होना, कोई नई घोषणा नहीं है। उन्होंने बताया है कि IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से लॉक डाउन अवधि को छोड़कर अन्य तिथियों के लिए ऑनलाइन आरक्षण सुविधा पहले भी उपलब्ध थी और वर्तमान में भी है। इसलिए सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे ऐसी किसी भी मीडिया रिपोर्ट से भ्रमित न हों।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव के लिए 21 दिन का लॉक डाउन पूरे देश मे लागू किया गया था। जिसकी अवधि 14 अप्रैल को पूर्ण हो रही है। भारतीय रेलवे द्वारा लॉक डाउन की अवधि के लिए यात्री ट्रेनों का परिचालन बन्द है। इस दौरान सभी आरक्षण निरस्त कर धन वापसी की व्यवस्था बनाई गई है। सोशल मीडिया पर लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने और ना बढ़ाने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं चल रही है। कुछ लोग 15 अप्रैल से आरक्षण सुविधा उपलब्धता को लॉक डाउन की समाप्ति से जोड़कर प्रचार कर रहे हैं। जिसका खण्डन रेलवे द्वारा किया गया है। यदि लॉक डाउन की अवधि किन्ही कारणों से बधाई जाती है तो बहुत अधिक संभव है कि उन तिथियों में यात्री ट्रेनों का परिचालन बन्द रहें। वैसे रेलवे ने इस प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक की नहीं हैं|