देखिए लॉक डाउन में रतलाम शहर को, शहरवासियों का अनुशासन…

0

News By – विवेक चौधरी 

पूरे देश के साथ साथ रतलाम शहर भी लॉक डाउन के दौर से गुजर रहा है। रहवासी अपने अपने घरों में बंद होकर कोरोना से लड़ रहे है। अनेक लोगो ने पिछले पखवाड़े से शहर के उन इलाकों को नहीं देखा है, जहाँ वो अक्सर जाया करते थे। न्यूज़ इंडिया 365 आपके लिए लाया है रतलाम शहर के खास इलाको के हाल। देखिए रतलाम के इन क्षेत्रों में लॉक डाउन की स्थिति और शहर किस तरह से अनुशासन का पालन कर रहा है।