COVID19- बड़ी राहत!! रतलाम के 10 कोरोना संदिग्धों के रिपोर्ट नेगेटिव…

0

News By –  विवेक चौधरी

देश मे कोरोना वायरस से संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बाद यह खबर रतलामवासियों के लिए राहत की बयार के रूप में आई है। विगत दिनों नई दिल्ली निज़ामुद्दीन के तब्लीगी जमात में शामिल 10 व्यक्ति, जो 15 मार्च 2020 को रतलाम आये थे, की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ये जमाती तेलेंगाना से आये थे, उनकी सूचना मिलने पर उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था। उनके covid19 के संक्रमित होने की शंका में उनके स्वास्थ्य की जांचकर उनके सैंपल को लैब भेजा गया था। आज इन सभी 10 व्यक्तियों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और यह जानकारी जिला प्रशासन के जनसंपर्क विभाग से मीडिया से साझा की है। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि 5 अप्रैल 2020 की दोपहर 2 बजे तक रतलाम में Covid19 की पॉजिटिव संख्या शून्य है। जो निःसंदेह शहरवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।