प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देश के लोगों से आरोग्य सेतु ऐप Arogya Setu App डाउनलोड कर इसे इस्तेमाल करने की अपील की है|
सरकार ने Coronavirus से निपटने और इसके लक्षणों की पहचान में आम आदमी की मदद के लिए हाल ही में Arogya Setu App लॉन्च किया है. इस Arogya Setu App की मदद से आपको Covid-19 से जुड़ी अहम जानकारियां मिलती हैं|
DG, NIC highlighted the features of ‘Arogya Setu’ mobile app, during a press conference for COVID-19. Government of India launched the mobile app developed in public-private partnership to bring citizens together to combat COVID-19. @GoI_MeitY @OfficeOfRSP @OfficeOfSDhotre pic.twitter.com/Z32bk2UJYp
— NIC (@NICMeity) April 2, 2020
इस ऐप को एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर Google Play Store और ऐप स्टोर apple app store से डाउनलोड कर सकते हैं. आरोग्य सेतु ऐप के लॉन्च होने के कुछ ही समय मेंकेवल प्ले स्टोर से एक करोड़ से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है|
इस खास ऐप की मदद से आप यह जान सकते हैं कि कहीं आप गलती से भी किसी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आये हैं. यह ऐप आपको भी खुद के चेकअप की सुविधा देती है जिससे आप जान सकें कि कहीं आप भी तो संक्रमित नहीं हैं|
Arogya Setu App – Stay informed with the latest updates on the fight against COVID-19.
The Government has launched a Bluetooth based ‘Aarogya Setu’ app to strengthen the fight against COVID-19. pic.twitter.com/nRUDlSZpNq
— Ministry of AYUSH🇮🇳 #StayHome #StaySafe (@moayush) April 4, 2020
इस ऐप को देश की 11 भाषाओं में लॉन्च किया गया है, ताकि यूजर्स को आसानी हो. यह ऐप कोरोना वायरस से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब देगा| Arogya Setu App यूजर को तब अलर्ट करता है जब वो किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ जाता है. यह ऐप इस अलर्ट को यूजर के ब्लूटूथ, स्थान और मोबाइल नंबर को ट्रैक करके भेजता है|