जिले की सीमा में वाहनों का आगमन कड़ी मानिटरिंग के साथ नियंत्रित रखा जाए : विधायक डॉ. पांडेय

0

News By – नीरज बरमेचा 

रतलाम 8 अप्रैल 2020/ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू लाक डाउन में जिले की सीमा में वाहनों का आगमन कड़ी मानिटरिंग के साथ नियंत्रित रखा जाए।

उक्त आशय के निर्देश जावरा विधायक राजेंद्र पांडेय ने रतलाम-मंदसौर की सीमा पर दलोदा पुलिस चौकी व माननखेड़ा टोल नाका पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों व उपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों को दिए। इस दौरान पुलिस अधिकारी अमित कुशवाह, निमेष देशमुख के अलावा मुकेश  बग्गड, बद्रीलाल माली व स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके पूर्व विधायक डॉक्टर पांडे जावरा नगर महिला चिकित्सालय सिविल हॉस्पिटल मे कोविड-19 की रोकथाम के लिए की जा रही व्यवस्थाओ का जायजा लिया। महिला चिकित्सालय में गर्भवती माताओ और नवजात शिशुओं की जांच व्यवस्था में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए।

विधायक डॉ. पांडेय निम्न आय वर्ग व गरीब बस्ती खाचरोद नाका, मंशापूर्ण रोड, गाडोलिया बस्ती में  पहुंचे जहां उन्होंने शेष रहे लोगो को दूध, भोजन की व्यवस्था के अलावा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए समझाईश देते हुए स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की। जावरा विधायक विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम हसनपालिया पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम में सेनेटाइजर का छिड़काव के लिए कहा और विभिन्न बस्ती में स्वास्थ्य जांच के लिए कहा। 

डॉ. पाण्डेय द्वारा वर्ष भर अपने वेतन का 30 प्रतिशत प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की प्रेरणा से जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने वर्ष भर अपने वेतन का 30 प्रतिशत प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने की घोषणा की है। विधायक डॉ. पांडेय इसके पूर्व एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने की घोषणा कर चुके है,इसके अलावा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए चिकित्सा व्यवस्था हेतु परिवार की ओर से निजी रूप से 51 हजार रु. की राशि का चेक एसडीएम जावरा श्री राहुल धोटे को प्रदान कर चुके है।


न्यूज़ इंडिया 365 – 🌡खबरों का फीवर🌡

Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/HaQIpkuCe7MBCU7njXB0z2
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|