News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम में कोरोना कनेक्शन के सामने आने के पश्चात से ही जिले में सम्पूर्ण लॉक डाउन है। रतलाम में दफनाए गए मृतक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने शहर में कन्टेनमेंट एरिया भी बढ़ाया है और लॉक डाउन को और अधिक सख्त किया है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा 9 और 10 अप्रैल के सम्पूर्ण लॉक डाउन को बढ़ाते हुए 15 अप्रैल सुबह 6 बजे तक के लिए लागू करने के आदेश जारी किए है।
न्यूज़ इंडिया 365 – 🌡खबरों का फीवर🌡