COVID19 – सी.एम. हेल्पलाइन 181 पर पौने दो लाख से अधिक लोगों की मदद

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी 

प्रदेश में कोरोना संकट के इस दौर में नागरिक अपनी जरूरतों एवं सुविधा के लिये ‘जनहेतु-जनसेतु” 181 सी.एम. हेल्पलाइन पर फोनकॉल से सहयोग प्राप्त कर रहे हैं। सी.एम. हेल्पलाइन 181 पर अब तक एक लाख 72 हजार 677 फोनकॉल पर जरूरतमंदों को समुचित सहायता एवं सहयोग दिया गया। इनमें से भोजन संबंधी 9131, राशन संबंधी 89426, दवाइयों संबंधी 15243 तथा अन्य प्रकार के 35623 फोनकॉल पर त्वरित कार्रवाई कर सहायता मुहैया कराई गई। इसी तरह, 25 हजार 254 किसानों की फसल कटाई और फसल परिवहन की समस्याओं का भी सी.एम. हेल्पलाइन पर समाधान किया गया।


न्यूज़ इंडिया 365 – 🌡खबरों का फीवर🌡

Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/HaQIpkuCe7MBCU7njXB0z2
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|