News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी लॉक डाउन के दूसरे चरण की घोषणा के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा रतलाम नगर निगम सीमा क्षेत्र को छोड़कर शेष जिले के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। आदेश के माध्यम से लॉक डाउन में रतलाम नेगर निगम सीमा क्षेत्र को छोड़कर शेष जिले के लिए व्यवस्था का निर्देश जारी किया गया है।
न्यूज़ इंडिया 365 – 🌡खबरों का फीवर🌡