लायंस क्लब के साथ सामाजिक संस्थाओं द्वारा संचालित रतलाम रसोई लायंस हॉल पर रतलाम के कोरोनो योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह किये बिना जनता की सेवा में लगे हुवे है ।उन्हें कुवारेनटाइन होने की स्थिति में रतलाम रसोई वितरण केंद्र से भोजन के पैकेट पहुचाये गए साथ ही जोन 4 सहित दोनों वक्त मिलाकर 2200 पैकेट वितरित किये गए।सामाजिक संस्थाओं द्वारा जिस सेवा भाव से जरूरत मंद हेतु भोजन की व्यवस्था का मोर्चा संभाल रखा है वह वाकई काबिले तारीफ है ।लायंस क्लब के साथ अनेक सामाजिक संस्थ्ययो ने तन मन धन से सहयोग देकर रतलाम का मान बढ़ाया वही रतलाम की परंपरा सेवा भावना की मिसाल को कायम रखा।जिला प्रशाशन को भी सहयोग देकर संकट की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर सामाजिक संस्थाए अपना दायित्व निभा रही है। उक्त जानकारी रतलाम रसोई के राजकमल जैन, विक्की जैन, कांतिलाल छाजेड, प्रितम सोढ़ी, मीनू माथुर, अनुज छाजेड, डॉ हितेश पाठक ने देते हुवे कहा कि हमारा प्रयास है कि रतलाम का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भोजन से वंचित ना रहे जब तक लॉक डाउन की स्थिति बनी रहती है। आम जनता से अनुरोध भी किया कि बेवजह बाहर न निकले और कोरोनो कि चैन को बढ़ने से रोकने में अपनी भूमिका अदा करे।
न्यूज़ इंडिया 365 – 🌡खबरों का फीवर🌡