ऑनलाइन बिक्री के विरोध में उतरा रतलाम का इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन

0

News By – नीरज बरमेचा

WWW.NEWSINDIA365.COM रतलाम इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन ने 20 अप्रैल से ऑनलाइन खरीदारी के माध्यम से टीवी, मोबाइल, फ्रिज, एसी आदि सामान बुलाने की केंद्र सरकार की गाइडलाइन का विरोध जताया है| एसोसिएशन से जुड़े सारे दुकानदारों ने इसमें अपनी आपत्ति जताते हुए कहा है कि लंबे समय से बंद अपने व्यापार के दोबारा शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं यह उनके साथ छल है| उनकी उम्मीदों पर पानी फेरने जैसा है|

उन्होंने कहा है कि गर्मियों के सीजन को देखते हुए व्यापारियों ने काफी मात्रा में प्रोडक्ट जैसे एसी फ्रिज, कूलर, फैन का स्टॉक करके रखा था अगर ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा मिलेगा तो उनका तो पूरा का पूरा स्टाक धरा का धरा रह जाएगा| कोरोना के इस महामारी से शहर में काफी दिक्कतों का सामना हो रहा है ऑनलाइन डिलीवरी के चलते हुए कितने ही लोग इसमें शामिल होंगे जो कि कोरोना को एक घर से दूसरे घर पहुंचाने में मदद करेंगे यह एक नुकसानदायक कदम हो सकता है| अतः सरकार ऑनलाइन बिजनेस प्रतिबंध करते हुए स्थानीय व्यापारी से ही ग्राहकों को सामान खरीदने की सुविधा दें| एसोसिएशन के मेंबर जय शर्मा, मनीष जैन, आनंद तनवानी, अंतिम दख, पुनीत भंडारी एवं अन्य व्यापारी ने कहां है की लघु एवं मध्यम वर्ग का व्यापारी ही भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है| इसको नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए यह केंद्र सरकार का निर्णय अगर वापस नहीं होता है तो व्यापारी एसोसिएशन को हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ेगा| सरकार, कलेक्टर एवं प्रशासन से अनुरोध कर सहयोग प्रदान करने की मांग की गई है| सभी का जनता से भी अपील है कि इस महामारी के दौर में ऑनलाइन खरीदारी ना करते हुए लोकल व स्थानीय दुकानदारों से होम डिलीवरी पर खरीदारी करें|

Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|