COVID19 – खुशखबर – विधायक काश्यप की पहल पर रतलाम पहुँची कोरोना वायरस टेस्ट (RT PCR) करने वाली मशीन

0
फाइल कॉपी

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी

  • रतलाम मेडिकल कॉलेज (GMC) पहुंची कोरोना वायरस टेस्ट (RT PCR) की मशीन
  • शीघ्र अतिशीघ्र शुरू होंगी रतलाम में ही कोरोना वायरस की जाँचे
  • विधायक काश्यप की पहल पर मिली मशीन   

WWW.NEWSINDIA365.COM सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस टेस्ट (RT PCR) रियल टाइम पीसीआर की मशीन पहुंच चुकी है| जल्द ही ट्रेनिंग एवं फैक्टर किट भी मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध हो जाएंगे| पहले मशीन को कैलिब्रेशन जाएगा, कैलिब्रेशन के लिए टेस्ट को क्रॉस चेक करने के लिए सैंपल को एम्स में भी भेजा जाएँगे| उसके पश्यात कोरोना वायरस की जाँच रतलाम मेडिकल कॉलेज में लगना शुरू हो जाएँगी| यह रतलाम शहर के लिए बड़ी उपलब्धि होंगी|       

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढते प्रकोप और इसकी जांच में हो रहे विलंब को लेकर विधायक चेतन्य काश्यप काफी चिंतित थे। उन्होंने सरकार से देश मे रेपिड टेस्ट किट ऑफ कोरोना की अनुमति जल्द दिलाने का आग्रह भी किया था| जिससे कोरोना जांच के परिणाम जल्द मिल सकते है।

विधायक काश्यप ने बताया कि कोरोना की जांच हेतु इंदौर में एमजीएम कालेज के अलावा 7 और पीसीआर मशीनें है। इनमें 2 अरविंदो और सेंट्रल लेब में तैयार भी है, लेकिन उन्हें अनुमति देने का कार्य लंबित है। यदि अनुमति दी जाए, तो जांच कार्य दुगुना हो सकता है। इसके अलावा इंडेक्स,अमलतास, सीएचएल, चोइथराम में 5 मशीनों का कार्य सपोर्टिंग रूम आदि के 10-15 लाख के खर्च पर पूर्ण हो सकता है। इससे जांच की क्षमता 7 से 10 गुना बढ़ सकती है। रेपिड टेस्ट किट से कोरोना जांच कुछ ही मिनटों में हो जाएगी।

Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|