[insta-gallery id="0"]
होम Highlights COVID19 – 24 घंटे में मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 92 नये मामले,...

COVID19 – 24 घंटे में मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 92 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,402 हुई

0

भोपाल : मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों के 92 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,402 हो गयी है. इसके साथ ही दो आईएएस अधिकारियों सहित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 59 लोग संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं.

राज्य सरकार द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कुल 1,402 कोरोना संक्रमितों में से 69 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं, प्रदेश में अब तक कुल 127 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं, जिनमें 59 लोग गत 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए हैं.

कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले लोगों में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक महिला सहित दो आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं. एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आईएएस अधिकारियों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. दोनों को अगले 14 दिन घर पर ही रहने के लिए कहा गया है. इनमें से महिला आईएएस अधिकारी चार अप्रैल को जांच में संक्रमित पायी गयी थीं.

वहीं, पुरुष अधिकारी इससे पहले कोरोना से संक्रमित पाये गये थे. प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से सबसे अधिक 47 लोगों की मौत अकेले इंदौर में हुई है, जबकि भोपाल और उज्जैन में छह-छह, देवास में पांच, खरगोन में चार तथा छिंदवाड़ा में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है.

प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 25 जिलों में कोविड-19 मरीज मिले हैं. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में इंदौर में 49 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं, भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमण के 16 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही इन्दौर और भोपाल में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर क्रमश: 891 और 213 हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, इंदौर में 891 और भोपाल में 213 के अलावा खरगोन में 47, उज्जैन में 23, बड़वानी में 26, होशंगाबाद में 23, खंडवा में 32, देवास में 20, मुरैना में 13, विदिशा में 13, रतलाम में 12/13, जबलपुर में 16, रायसेन में सात, मंदसौर में नौ, ग्वालियर में दो, धार में 24, शाजापुर में छह, छिंदवाड़ा में दो, आगरा मालवा में पांच, अलीराजपुर में पांच, श्योपुर में पांच, शिवपुरी और बैतूल में दो- दो, टीकमगढ़ और सागर, में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जबकि एक कोरोना मरीज अन्य राज्य से है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 127 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. इनमें इंदौर के 71 और भोपाल के 31 लोग शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश में विभिन्न शहरों में 432 स्थानों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है. प्रदेश के स्वास्थ्य बुलेटिन के के अनुसार, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों में से 1,206 की हालत स्थिर है, जबकि 37 के हालत गंभीर बनी हुई है.

Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|

error: Content is protected !!