News By – नीरज बरमेचा
23 अप्रैल 2020, गुरुवार यानी कल से से रतलाम शहर एवं रतलाम जिले की समस्त मेडिकल स्टोर एवं केमिस्ट के खुलने का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं उसके पश्यात दोपहर 4 बजे से रात्रि 8:30 तक रहेंगा|
इसके साथ ही सभी होलसेलर (स्टॉकिस्ट) की शॉप खुलने का समय प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक रहेंगा|
इन नियमो का सख्ती से सभी को पालन करना होंगा| आगामी आदेश आने तक यह आदेश मान्य होंगा|