- मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं एमएसएमई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क ऑनलाइन एक्सपोर्ट ट्रेनिंग वर्कशॉप का इंदौर सांसद एवं एमएसएमई बोर्ड मेंबर शंकरलाल जी लालवानी द्वारा समापन
- वर्कशॉप समापन पर मालवा चेंबर के प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल के आग्रह पर 75 से अधिक प्रतिभागियों ने स्वेच्छा अनुसार 50,000 से अधिक की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा की
मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स संभाग सचिव नीलेश सेलोत ने बताया कि मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं एमएसएमई के संयुक्त तत्वाधान में शहरवासियों के लिए निशुल्क ऑनलाइन एक्सपोर्ट ट्रेनिंग वर्कशॉप का समापन संपन्न हुआl शहर से 75 से अधिक प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया, यहां तक कि रतलाम शहर के इंदौर, बेंगलुरु ,मुंबई एवं औरंगाबाद में बसे नागरिकों ने भी एक्सपोर्ट की ट्रेनिंग लेकर ज्ञान हासिल किया, सोशल डिस्टेंसिंग के संपूर्ण नियमों को ध्यान में रखते हुए यह ऑनलाइन वर्कशॉप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई एवं लाकडाउन के समय का सदुपयोग करते हुए शहर वासियों ने आने वाले चुनौतीपूर्ण समय के लिए अपने आपको तैयार कियाl
समापन समारोह के मुख्य अतिथि इंदौर सांसद एवं एमएसएमई बोर्ड मेंबर शंकरलाल जी लालवानी ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया एवं चेंबर को ऐसे कार्य करने के लिए सराहना दी, प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाला समय बहुत ही चुनौतीपूर्ण है एवं जिस प्रकार अन्य देशों में चीन के प्रति नकारात्मक व्यवहार दिखाई पड़ रहा है उसके लिए ऐसी वर्कशॉप हर शहर में करवाई जाए जिससे कि देश का व्यवसाई अपने प्रोडक्ट को दूसरे देशों में बेचने हेतु तैयार हो सकेl प्रधानमंत्री राहत कोष में राशी जमा करने की पहल हेतु उन्होंने मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिभागियों का भी आभार व्यक्त किया|
एक्सपोर्ट फैकल्टी राकेश जैन ने सात दिवसीय एक्सपोर्ट वर्कशॉप के तहत प्रतिभागियों को बायर ढूंढना, डॉक्यूमेंटेशन करना, मर्चेंट एक्सपोर्ट कैसे बना जाता है, मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों के लिए किस-किस देशों में एक्सपोर्ट की संभावना है, एक्सपोर्ट के तहत बैंकों से कैसे ऋण लिया जाए एवं कैसे डॉक्यूमेंटेशन किया जाता है आदि कई मुद्दों पर प्रतिभागियों को इस विषय में संपूर्ण जानकारी दीl
एमएसएमई के असिस्टेंट डायरेक्टर निलेश त्रिवेदी जी ने एमएसएमई के एक्सपोर्ट संबंधित सभी लाभ के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कई ऐसी नीतियां है जो एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने हेतु उद्योगपतियों व व्यवसायियों के लिए बनाई गई है एवं व्यवसाई उन नीतियों को अपनाकर लाभ ले सकते हैंl
मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल ने प्रतिभागियों से निवेदन किया कि यदि वर्कशॉप से उन्हें वाकई में लाभ हुआ है तो अपनी स्वेच्छा अनुसार प्रधानमंत्री राहत कोष में देश हित हेतु देश हित हेतु राशि जमा कर इस संकट की घड़ी में अपना योगदान प्रदान करें, लगभग 50,000 से अधिक की राशि प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवाई
एक्सपोर्ट ट्रेनिंग वर्कशॉप का संचालन मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के संभाग सचिव निलेश सेलोत ने किया एवं आभार मालवा चेंबर के संभाग प्रमुख संस्कार कोठारी ने माना l