News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम। जहाँ रतलाम के अधिकांश कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्य सुधार के साथ नेगेटिव होने की राह पर है। वहीं अभी अभी भोपाल से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार रतलाम की एक 75 वर्षीय महिला जो जावरा फाटक क्षेत्र की रहवासी है, का Covid19 सैंपल Positive आया है। महिला पूर्व से ही मेडीकल कॉलेज में आइसोलेशन में हैं तथा उनका स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है। कोविड 19 प्रोटोकॉल अनुसार उक्त क्षेत्र में कन्टेनमेंट एरिया बनाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है तथा महिला की और उनके परिवार की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है। अब रतलाम में कुल पॉजिटिव संख्या-14 हो गई है।