News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
मेडिकल कॉलेज रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार एक पुरुष, उम्र 41 वर्ष निवासी मातामहकी कलालिया , जावरा जिसकी तबीयत दिनांक 28 अप्रैल को खराब होन पर इलाज के लिए जावरा के सिविल अस्पताल में डॉक्टर द्वारा प्राम्भिक उपचार उपरांत उसे जिला अस्पताल रतलाम में रेफर किया गया| दिनांक 29 अप्रैल को दोपहर उसे जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन हेतु रेफर किया गया, जहां पर इलाज के दौरान आज देर रात्रि उसकी मृत्यु हो गई, चूंकि मरीज का Covid19 सैंपल लिया गया था, उसे संदिग्ध मानते हुए प्रोटोकॉल अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया| परिवार के सदस्यों को आइसोलेट किया जा रहा है तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है|