होम Highlights डीपी धाकड़ को प्रशासकीय समिति से हटाकर अयोग्य घोषित किया जाय –...

डीपी धाकड़ को प्रशासकीय समिति से हटाकर अयोग्य घोषित किया जाय – लुनेरा

0
FILE PHOTO

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी 

रतलाम | भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा एवं रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है कि 10 साल के सजायाफ्ता और माननीय न्यायालय द्वारा दी गयी सशर्त जमानत पर बाहर घूम रहे कांग्रेसी नेता डीपी धाकड़ को जिला पंचायत प्रशासकीय समिति से तुंरन्त बर्खास्त कर अयोग्य घोषित किया जाय ।
भाजपा जिला प्रवक्ता अरुण राव द्वारा प्रेस को दी गयी जानकारी के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष तथा विधायक ने आरोप लगाया है कि धाकड़ लगातार ग्रामीण क्षेत्रो में लॉक डॉउन का उल्लंघन कर कोरोना के खिलाफ जनता की लड़ाई को कमजोर कर रहे है । ग्रामीण क्षेत्रो में घूम घूमकर बीसियों ग्रामीणों को इकठ्ठा कर धारा 144 को भी तोड़ रहे है और आश्चर्य इस बात का है की धाकड़ इस दौरान सामाजिक दूरी और मास्क का उपयोग भी नही कर रहे है ना ग्रामीणों को करने के लिए प्रेरित कर रहे है ।
भाजपा नेताओं ने कहा कि बांगरोद में 23 अप्रैल को श्री धाकड़ की ऐसी ही हरकत पर भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्रसिंह शेखावत द्वारा धाकड़ के खिलाफ स्थानीय पुलिस चौकी पर लिखित में शिकायत की जा चुकी है । नेताद्वय ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि सजायाफ्ता धाकड़ की उज्जैन संभागायुक्त द्वारा प्रशासकीय समिति में नियुक्ति आखिर कैसे की गई ? लुनेरा ने कहा कि कानूनन सजायाफ्ता व्यक्ति पंचायत के किसी पद के योग्य नही हो सकता ।
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधायक ने मुख्यमंत्री से धाकड़ की नियुक्ति तत्काल रद्द करने और उनकी जमानत रद्द करने की माननीय न्यायालय से अपील की है ताकि क्षेत्र के माहौल को बिगड़ने से बचाया जा सके । 


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|

error: Content is protected !!