सांसद डामोर व विधायक काश्यप की प्रेरणा से मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा 130 रीयूजएबल पीपीई किट मेडिकल कॉलेज को भेंट

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी 

मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रतलाम संभाग के संभाग अध्यक्ष हरजीत चावला ने बताया कि मालवा चैंबर रतलाम संभाग द्वारा रतलाम लोकसभा सांसद गुमान सिंह जी डामोर एवं रतलाम विधायक चैतन्य कश्यप की प्रेरणा से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मेडिकल कॉलेज रतलाम में 130 रीयूजएबल पी.पी.ई किट भेंट किए गए एवं विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी मेडिकल कॉलेज को यथासंभव सहायता प्रदान करते रहेंगेl
मालवा चेंबर द्वारा सभी मौजूद जनप्रतिनिधि रतलाम लोकसभा क्षेत्र सांसद डामोर, रतलाम विधायक कश्यप ,रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना एवं जावरा विधायक राजेंद्र पांडे का आभार व्यक्त किया गया, लॉकडाउन के समय में उद्योगपतियों व व्यापारियों को आ रही परेशानियों का जनप्रतिनिधियों द्वारा यथासंभव प्रयास कर तत्काल प्रभाव से निराकरण हेतु मालवा चेंबर द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गयाl मालवा चेंबर द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया गया कि इस संकट की घड़ी में उनके प्रयासों से शहर सुरक्षित हैl
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज डीन संजय दीक्षित विशेष रूप से मौजूद थे, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल, संभाग अध्यक्ष हरजीत चावला, संभाग सचिव निलेश सेलोत एवं संभाग सहसचिव राजेश पगारिया मौजूद थेl 


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/FJHYEupjkxUFgnkAuXWOLq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप ☝🏻 को ज्वाइन करे|