मोचीपुरा कन्टेनमेंट एरिया में पुलिस से विवाद, जानिए क्या है मामला…

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी 

रतलाम। कोरोना वायरस के कहर के चलते घोषित कन्टेनमेंट एरिया मोचिपुरा में पुलिस कर्मचारी का स्थानीय लोगो से विवाद की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार 7 मई को थाना स्टेशन रोड अंतर्गत मोर्चीपुरा कंटेनटमेंट एरिया में शाम के समय उनि. जे. आर. जामोद का ड्यूटी के दौरान कुछ युवको द्वारा उनके साथ विवाद कर झूमाझूटकी की गई। उनि. जे.आर. जामोद थाना स्टेशन रोड ड्यूटी के दौरान शराब के नशे थे। जिस पर गौरव तिवारी, पुलिस अधीक्षक, रतलाम द्वारा उनि जामोद को निलंबित करते हुऐ लाईन अटैच किया गया है। उपनिरिक्षक के साथ विवाद व झूमा झटकी करने वाले युवको के खिलाफ भी थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 234/20 धारा 353, 332, 147,149, 323, 294, 341, 269, 270, 188 भादवि का पंजीबद्व किया गया। आरोपियों में अत्तु टेलर, इच्छु, दानिश, अददु , माजीद, गोलू उर्फ सलमान चश्मेवाला व अन्य 10-15 लोगो के नाम सामने आए है, जिनके विरूद्व अपराध दर्ज किया गया है।


 

Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/ITyR6pdrcNdHQ3tb2mJjHQ
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|


Also Join us On Telegram
https://t.me/newsindia365
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|