News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
- कुल 111000 पैकेटों का वितरण 45 दिनों में
7 मई साँई मंदिर रतलाम स्थापना मोहत्सव पर भंडारे की परंपरा को लॉक डाउन में भी रतलाम रसोई ने कायम रखते हुवे साँई मंदिर ट्रस्ट व सभी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सांकेतिक भंडारे को भोजन पैकेट वितरण के रुप मे वितरण कर जन जन तक साँई प्रसाद पहुचाने का कार्य किया।
45 दिन तक लॉक डाउन में लायंस हाल स्थित लायंस क्लब के साथ सेवा भारती,महावीर स्वामी जैन फाउंडेशन समिति,दोस्ती फाउंडेशन,हेल्पिंग हैंड सोसाइटी ,रोटरी क्लब,रोटरी प्राइम,हैप्पी फाउंडेशन, जीतो चैप्टर रतलाम,अ. भा. श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद,महिला संघ गोल्ड,जैन सोशल ग्रुप शाइन,रत्नपुरी,लायंस ग्रेटर,पंजाबी महिला समाज,मानव सेवा समिति,सकल दिगम्बर जैन समाजआदि सामाजिक संस्थ्ययो द्वारा निराश्रित, जरूरतमंद,व निगम द्वारा आवंटित जोन 4 व शहर के विभिन्न छेत्रो में प्रतिदिन दोनो वक्त नियमित रूप से भोजन पैकेट के वितरण का कार्य किया जा रहा था जिसमे लगभग 70 सेवाभावी लोग सेवाएं प्रदान कर रहे थे ।इन 45 दिनों में रतलाम रसोई से लगभग 111000 भोजन पैकेट का वितरण कर साँई भंडारे के साथ समापन किया गया।समापन के अवसर पर रतलाम रसोई के व्यवस्थापक राजकमल जैन,विक्की जैन,कांतिलाल छाजेड, प्रीतमसिंह सोढ़ी,अनुज छाजेड, मीनू माथुर,ने कहा कि सेवा के इस महाकुम्भ में डेढ़ माह तक सेवा देने वाले सभी कर्मठ कार्यकरताओ का आभार व्यक्त करते हुवे नगर के सभी उदारमना दानदाताओ के प्रति भी हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ ही जिला प्रशाशन,प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, का भी आभार व्यक्त किया।