News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम। 08 मई की सुबह रतलाम ने जहाँ पुराने कन्टेनमेंट एरिया लोहार रोड क्षेत्र में कुछ राहत दिए जाने की खबरें मिली वहीं नए कंटेन्मेंट एरिया शिवनगर से 3 और नए कोविड19 पॉजिटिव केस मिलने की जानकारी है। आज सुबह भोपाल से 32 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमे से 3 सैंपल पॉजिटिव आये हैं, जबकि शेष 29 सैंपल नेगेटिव आये हैं। ये जो 3 नए पॉजिटिव है इनमें से 1 पुरुष तथा 2 महिलाएं है। ये शिव नगर क्षेत्र के हैं, जोकि पहले से ही कन्टेनमेंट एरिया घोषित है इसलिए कोई नया कन्टेनमेंट एरिया नही बनाया जा रहा है। आज सुबह की प्राप्त रिपोर्ट के पश्चात इस रतलाम जिले में आज तक कुल पॉजिटिव की संख्या 23 हो गई है जिनमें से एक्टिव केस 10 हो गए है। सभी मरीजों का स्वास्थ्य स्थिर है और ये रतलाम के मेडिकल कॉलेज में उपचाररत है।