News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम। 11 मई 2020 सोमवार। इस सप्ताह की शुरुआत रतलामवासीयों के लिए राहत खबर के साथ हुई है। जिले के कोरोना संक्रमित 6 मरीजो को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। जिले में कुल पॉजिटिव मामले 23 थे, जिनमें से 13 की छुट्टी पूर्व में हो चुकी है। सोमवार दोपहर को डिस्चार्ज किये गये इन 6 मरीजों के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीज सिर्फ 4 ही शेष है। सोमवार को डिस्चार्ज किये गए मरीजो मे 4 पुरुष और 2 महिलायें है। इन सभी की विदाई ढ़ोल बजाकर दी गई।
मौके पर कलेक्टर रुचिका चौहान, एसपी गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित, SDM शिराली जैन तथा अन्य प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य उपस्थित थे। विदाई के समय स्वस्थ हुए मरीजों ने सभी का आभार माना एवं प्रशासन ने सभी को सैनिटाइजर, साबुन तथा मास्क वाला किट प्रदान किया। इन्हें एंबुलेंस से इनके घर पहुंचाया गया जहाँ उन्हें 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जो 6 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, उनमें वार्ड नंबर 30 जावरा रोड की बकरीदन बी, शिवनगर के जगदीश, दानीपुरा के फारुख खान, जावरा रोड के शाहनवाज, बापू नगर की रुखसार और जावरा रोड के असलम खान शामिल हैं।