COVID 19- रतलाम में कोरोना वायरस ने फैलाये अपने पैर। शहर से बाहर भी पहुंचा। जानिए क्या है मामला…

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी 

12 मई 2020 , रतलाम| आज शाम रतलाम मेडिकल कालेज से प्राप्त covid19 की रिपोर्ट में 22 सैंपल की रिपोर्ट दी गयी , जिसमे 21 सैंपल नेगेटिव एवं 1 सैंपल पॉजिटिव आये हैं ।

पॉजिटिव केस 07 वर्षीय बालक निवासी नई आबादी सेजावता है । बालक को मेडिकल कालेज इलाज हेतु भेजा गया है , तथा अभी उसका स्वास्थ्य स्थिर है । यह बालक पूर्व के पॉजिटिव केस निवासी शिव नगर की कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान संपर्क में पाए जाने के आधार पर सैंपल लिया गया था जो आज पॉजिटिव आया है ।

सेजावता में नवीन containment area का निर्माण किया जावेगा ।

इस प्रकार रतलाम जिले में आज तक प्राप्त कुल पॉजिटिव की संख्या – 25

वर्तमान में शेष पॉजिटिव की संख्या – 6 , सभी का स्वास्थ्य स्थिर है । 


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/Hs5gW8XfBKEAb1kor7GYu9
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|


Also Join us On Telegram
https://t.me/newsindia365
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|