हवाई यात्रा के लिए आरोग्य सेतु और सैनिटाइजर जरूरी, एयरपोर्ट प्राधिकरण ने जारी किए दिशानिर्देश

0

भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण (एएआई) ने शुक्रवार को यात्रियों से अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने को कहा है। प्राधिकरण ने यह भी कहा कि उड़ान पकड़ने के लिए हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपने बोर्डिंग पास का प्रिंट आउट लेकर ही प्रवेश करें।

सरकार के तहत काम करने वाली एएआई, देश भर में 100 से अधिक हवाई अड्डों का प्रबंधन करती है। उसने कहा कि यात्रियों को सह-यात्रियों से चार फीट की दूरी बनाए रखनी चाहिए, मास्क और अन्य सुरक्षात्मक किट पहने रहना चाहिए। अपने हाथों को लगातार साफ करते रहना जरूरी है और सैनिटाइटर हमेशा अपने साथ लेकर ही चलें। हालांकि दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू और हैदराबाद में हवाई अड्डों का प्रबंधन निजी कंपनियों द्वारा किया जाता।
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने बुधवार को कहा था कि हवाई यात्रियों को एक उड़ान में 350 मिलीलीटर तक हैंड सैनिटाइजर ले जाने की अनुमति होगी। घरेलू उड़ानों के फिर से शुरू होने की संभावना के साथ, एएआई ने कुछ निर्देश जारी किए हैं, जिनका यात्रियों को यात्रा करते समय पूरी तरह से पालन करना चाहिए। केंद्र सरकार अब विमान सेवा भी जल्द शुरू कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार 17 मई से बाद एयरपोर्ट खोलने की घोषणा कर सकती है। एएआई ने जल्द ही घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने की संभावना के साथ, कुछ निर्देश जारी किए हैं जिनका पालन करना यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा।  भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लगा है। देश में कोविड-19 के 81,900 से अधिक मामले हैं और अभी तक 2,600 लोगों की इससे जान जा चुकी है।

एएआई द्वारा जारी निर्देश-

  • केवल वेब-चेकइन की अनुमति है।
  • कोई केबिन लगेज ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • फोन पर आरोग्य सेतु एप रखना अनिवार्य होगा।
  • मास्क और हाथ के दस्ताने जैसे सुरक्षात्मक गियर पहनना सभी के लिए जरूरी।
  • चार फीट की दूरी बनाकर रखनी सभी के लिए जरूरी।
  • एयरपोर्ट स्टाफ के साथ को-ऑपरेट करना होगा जरूरी।
  • यात्री अब अपने साथ 350 मिलीलीटर हैंड सेनेटाइजर भी लेकर जा सकते हैं।

साभार – अमर उजाला 


Also Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/Hs5gW8XfBKEAb1kor7GYu9
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|


Also Join us On Telegram
https://t.me/newsindia365
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|