रतलाम मेरिज गार्डन एवं होटल एसोसिएशन ने विधायक काश्यप को ज्ञापन सौंपा

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 20 मई 2019। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में उपजी समस्याओं को लेकर रतलाम मेरिज गार्डन एवं होटल एसोसिएशन ने विधायक चेतन्य काश्यप को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें मेरिज गार्डन एवं होटल उद्योग को राहत देने का आग्रह किया गया है। काश्यप को अमृत गार्डन संचालक ललित दख, जे.एम.डी. पैलेस संचालक प्रवीण सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते रतलाम मेरिज गार्डन एवं होटल एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा प्रशासन को पुरा सहयोग प्रदान किया गया है। मेरिज गार्डन एवं होटलों में कई श्रमिक कार्यरत रहते है। इसलिए उनका भविष्य भी इनसे जुड़ा है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि लॉकडाउन के दौरान सभी मेरिज गार्डन व होटल बंद रहे, इसलिए इनके बिजली बिल की राशि माफ करने एवं स्टॉफ वेतन आदि के वास्तविक खर्चों की प्रतिपुर्ति शासन से कराई जाए। सम्पत्ति कर, डायवर्शन शुल्क एवं लायसेंस फीस माफ की जाए। लॉकडाउन अवधि के दौरान बैंक लोन का ब्याज भी माफ किया जाए।

ज्ञापन में सभी अधिग्रहित मेरिज गार्डन एवं होटल को वर्षाकाल के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए चरणबद्ध रूप से अधिग्रहण से मुक्त कर रख-रखाव हेतु संचालकों को सुपुर्द करने का आग्रह किया गया है, ताकि समय पर इनका मेंटेनेंस हो जाए और भविष्य में कोई समस्या निर्मित न हो। इससे संचालकों को फिर से अपना व्यवसाय आरंभ करने में मदद मिलेगी। काश्यप ने आश्वस्त किया कि वे जल्द ही रतलाम मेरिज गार्डन एवं होटल एसोसिएशन की भावना से मुख्यमंत्री चौहान को अवगत कराएंगे।