News By – विवेक चौधरी
रतलाम 24 मई 2020। कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने से रोकने हेतु शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले व्यक्तियों पर नगर निगम द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत 24 मई रविवार को रतलाम के अलकापुरी क्षेेत्र में नगर निगम द्वारा अमजद उस्मान तथा अलकापुरी क्षेत्र में सुरेश जगदीश द्वारा सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह व झोन प्रभारी द्वारा संबंधित पर 1000-1000 की राशि का जुर्माना किया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु शासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबंधित किया गया है। ऐसा करते पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जावेगी।
कोई थूके व न माने तो कहा फ़ोन करें
Comments are closed.