News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम। 27 मई 2020। मुम्बई से रतलाम आई एक महिला की तबियत खराब होने तथा मृत्यु होने के पश्चात उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। अभी देर रात रतलाम मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार टाटा नगर क्षेत्र में 20 मई को मुम्बई से आए एक परिवार की 45 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। आज उसकी कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि उनके पति तथा बेटे की कोरोना सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस संबंध में प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए टाटानगर क्षेत्र में नया कंटेनमेंट एरिया बनाया जा रहा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि महिला की मृत्यु के संबंध में समग्र बिंदुओं पर जांच की जाएगी।