News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात रतलाम मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 29 सैंपल नेगेटीव प्राप्त हुए एवं 1 शक्ति नगर निवासी 27 वर्षीय पुरुष की COVID19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।
मरीज को कल बुखार व गला खराब होने से जिला अस्पताल आया था जहां जांच उपरांत मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया तथा सैंपल लिया गया, जो आज पॉजिटिव आया है। वर्तमान में रोगी का स्वास्थ्य स्थिर है ।
रोगी के परिवार को आइसोलेट किया जा रहा हैl रोगी के करीबी मित्रों को कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान एक दिवस पूर्व क्वॉरेंटाइन में शिफ्ट किया जा चुका है रोगी एवं रोगी के परिवार से मिलने वाले लोगों के बारे में अभी भी कांटेक्ट ट्रेसिंग जारी है।
कुल पॉजिटिव – 34
एक्टिव पॉजिटिव – 4