News By – नीरज बरमेचा/ विवेक चौधरी
रतलाम, 28 मई 2020। रतलाम में कोरोना पॉजिटिव मरीज का एक और मामला प्रकाश में आया है। जिला प्रशासन ने बताया कि रतलाम के शेरानीपुरा निवासी 56 वर्षीय महिला जो क्रोनिक किडनी रोग से ग्रसित है। वह डायलिसिस उपचार पर हैं और जिला चिकित्सालय में डायलिसिस करवाने के लिए आई थी। डायलिसिस के पूर्व उसे साँस लेने में तकलीफ बताई गई थी। अतः उसकी कोविड-19 के लिए स्क्रीनिंग करवाई गई थी। मरीज का पूरी सुरक्षा के साथ डायलिसिस करवाया गया था एवं सैंपल भेजा गया था। अभी रतलाम मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त महिला कोकोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। वर्तमान में मरीज की हालत में सुधार है। महिला रोगी को मेडिकल कॉलेज रतलाम के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। साथ ही परिवार के लोगों को क्वारंटाइन किया जाकर उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जावेगी। साथ ही साथ किडनी मरीज होने के कारण डायलिसिस की व्यवस्था भी यथासंभव पूर्ण सावधानी एवं सुरक्षा के साथ की जाएगी| अभी तक जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए 33 एवं एक्टिव पॉजिटिव 3 मरीज है|