News By – विवेक चौधरी
रतलाम 2 जून 2020। रतलाम शहर में मास्क का उपयोग नहीं करने पर 45 व्यक्तियों से पैनल्टी वसूल की गई है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर बगैर मास्क के घूमते पाए गए 29 व्यक्तियों से 1450 रुपए पैनल्टी वसूल की गई है। इसी प्रकार दुकानों में मास्क नहीं पहनने पर दुकानदारों से 1600 रुपए पैनल्टी वसूल की गई। एक अन्य व्यक्ति से क्वॉरेंटाइन उल्लंघन पर 2000 रुपए पैनल्टी वसूल की गई है। वहीं जावरा में भी 7 हजार रुपए से ज्यादा पेनल्टी वसूली की गई। जावरा Hमें भी एसडीएम राहुल धोटे के निर्देशन में तहसीलदार नित्यानंद पांडे तथा टीम द्वारा बगैर मास्क के दुकानों एवं बाहर घूमते हुए 52 व्यक्तियों से 7050 रुपए पैनल्टी वसूल की गई । रतलाम तथा जावरा सहित पूरे जिले में पेनल्टी वसूली के साथ ही संबंधित व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा निःशुल्क मास्क उपलब्ध करवाए गए और पहनने की समझाइश दी गई। कार्रवाई सतत जारी रखते हुए लोगो मे मास्क लगाने के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जाएगी। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन से अनलॉक की ओर होने के साथ जनता भी लापरवाही के साथ बाहर घूमते नज़र आ रही है। जबकि वर्तमान में कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव है, उपलब्ध उपचार के समान है। न्यूज़ इण्डिया 365 पुनः सभी पाठकों से आग्रह करता है कि जागरूक रहें और जिम्मेदार बनें।