News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम। 2 June 2020। देर शाम को अहमदाबाद की ट्रैवेल हिस्ट्री वाले, जावरा क्षेत्र के एक 27 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद 02 नए कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है। जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से रतलाम मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी अनुसार रतलाम के लोहार रोड कन्टेनमेंट एरिया के मृतक पॉजिटिव रोगी के परिवार के दो सदस्यों (एक 62 वर्षीय महिला व एक 31 वर्षीय पुरुष) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है कि परिवार के दोनों रोगियों को रतलाम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है l इन्हें मृतक पॉजिटिव रोगी के हाई रिस्क निकट सम्पर्क होने से मेडिकल कॉलेज में ही क्वॉरेंटाइन किया गया था। वर्तमान में दोनों रोगियों का स्वास्थ्य स्थिर हैl
अब नए मरीजों के मिलने के बाद रतलाम में आज दिनांक तक पाए गए कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 41 हो गया हैं। जिनमे से वर्तमान में एक्टिव केस 08 है। अभी तक 31 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जबकि 2 मरीजों की मृत्यु कोरोना की वजह से हुई है।