News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
अभी अभी मेडिकल कॉलेज रतलाम की लैब से प्राप्त जानकारी अनुसार 62 वर्षीय पुरुष निवासी नयापुरा रतलाम की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है l रोगी को सांस में तकलीफ घबराहट और चक्कर होने के कारण जिला चिकित्सालय के ओपीडी से रतलाम मेडिकल कॉलेज इलाज हेतु 3 जून को दोपहर 3:00 बजे भर्ती करवाया गया थाl जहां पर चिकित्सकों द्वारा उन्हें हाइपरटेंशन रेस्पिरेट्री डिसीज एवं एक्यूट कार्डियक कंजेशन होना बताया गया और रोगी की इलाज के दौरान गंभीरता बढ़ने के कारण आज दिनांक 4 जून को दोपहर 2:50 पर मृत्यु हो गई जिसकी रिपोर्ट अभी आई हैl परिवार के सदस्यों को आइसोलेट किया गया है कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही हैl
इस प्रकार
आज दिनांक तक कुल पॉजिटिव – 44
एक्टिव पोसिटिव – 10
कोरोना से मृत्यु – 3