महिला संघ गोल्ड रतलाम ने घर बैठे बैठे ऑनलाइन  किया  गया धार्मिक प्रतिस्पर्धा का आयोजन

0

News By – नीरज बरमेचा/ विवेक चौधरी 

भले ही लॉक डाउन खुल गया है लेकिन महिला संघ गोल्ड की महिला सदस्यों द्वारा अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलते हुए घर में रहते हुए ही विभिन्न धार्मिक एंव मनोरंजक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है | जिसमें ग्रुप की सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा नवकार महामंत्र को भगवान महावीर की आकृति के साथ 21 बार नवकार मंत्र लिखा गया एवं जैन प्रतीक चिन्ह बनाने  की प्रतिस्पर्धा रखी गई जिसे  सभी घर पर रखी हुई वस्तुओंसे बनाया गया । धार्मिक तंबोला का प्रतिस्पर्धा रखी गयी जिसमे सभी मेंबर ने भाग लिया ! 

भगवान महावीर पर आधारित प्रतियोगिता में प्रथम कीर्ति सिंगावत व  मनीषा लोढा द्वितीय अंजली पितलिया, रीतू बाफना तृतीय सोनू गेलड़ा, टीना गांधी रहे।  नवकार महामन्त्र श्रेणी  प्रतियोगिता में   प्रथम अंजू पितलिया, ऋतु बाफना, दवितीय अंजली पितलिया, प्रिया मेहता तृतीय अंकिता छाजेड़, शीतल बम रहे । जैन चिन्ह प्रतीक श्रेणी प्रतियोगिता में प्रथम दिपाली  चोपड़ा, योगीशा बरमेचा द्वितीय दीप्ति मेहता , शिखा पोरवाल तृतीय श्रध्दा छाजेड़ , सरिता मेहता विजेयता रहे।ग्रुप संस्थापिका श्री मति सुचित्रा लुनिया,  पूर्वाध्यक्ष सारिका नाहर एव वर्तमानं अध्यक्ष ज्योति पटवा एवं  सचिव  रीतू जैन, वर्षाली गुगलिया ने ग्रुप की सभी महिलाओं की प्रशंसा एवं अनुमोदना की । उपरोक्त जानकारी ग्रुप सदस्या सोनु गेलड़ा द्वारा एंव अध्यक्ष ज्योति पटवा  द्वारा  दी गयी ।