CORONA19RATLAM – पॉजिटिव महिला और उसके हाल ही में जन्मे बच्चे की रिपोर्ट भी आई नेगेटिव, मां बेटी स्वस्थ होकर पहुंची घर

0

News By – नीरज बरमेचा

रतलाम मेडिकल कॉलेज मै कोविड- मरीजों की बेहतर देखभाल उपचार की मिसाल पेश की गई है इसका उदाहरण शुक्रवार को देखने में आया जब रतलाम की कोविड- पॉजिटिव महिला तथा हाल ही में जन्मी उसकी बेटी तंदुरुस्ती उपरांत खुशी-खुशी अस्पताल से अपने घर पहुंची|

रतलाम के नयापुरा की रहने वाली 23 वर्षीय गर्भवती महिला किसी संक्रमित के संपर्क में कोरोना की चपेट में आ गई थी तब भी रतलाम के मातृ एवं शिशु अस्पताल में महिला की सफलतापूर्वक सिजेरियन डिलीवरी करवाई गई थी डिलीवरी पश्चात मां तथा बेटी को तत्काल रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया जहां उनका उपचार शुरू हुआ डिप्टी कलेक्टर  शिराली जैन की मॉनिटरिंग मैं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित एवं उनकी टीम द्वारा महिला एवं उसकी बेटी के उपचार के विशेष प्रबंध किए गए थे ताकि बेटी को संक्रमण से बचाया जा सके डॉक्टर्स तथा पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाया गया परिणाम स्वरूप 23 वर्षीय मां और उसकी 10 दिन की बेटी स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए| 

मेडिकल कॉलेज डिन डॉक्टर संजय दीक्षित ने बताया कि कोविड- पॉजिटिव मां तथा उसकी बालिका का विशेष ध्यान रखा गया बालिका को उसकी मां के पास तभी ले जाया जाता जब उसे मां के दूध की आवश्यकता होती थी बालिका की देखभाल के लिए उसकी नानी को भी हॉस्पिटल में रखा गया था जिनके लिए एक विशेष कक्ष का प्रबंध किया गया बालिका को मां का दूध पीने के समय के अलावा अन्य समय में उसकी नानी संभालती थी हॉस्पिटल में 10 दिन तक भर्ती रहने के पश्चात मां बेटी दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर शुक्रवार को अस्पताल से दोनों अपने घर नयापुरा पहुंच गई है


 


Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/C1DBVopkTnj6xzEB2OK7KO
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|


Join us On Telegram
https://t.me/newsindia365
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|