कलेक्टर रुचिका चौहान ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए निर्देश

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी 

रतलाम 18 जून 2020/ कलेक्टर रुचिका चौहान ने दो बत्ती स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर एक बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का आमजन के मध्य कड़ाई से पालन करवाया जाए। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, एसडीएम शहर तथा सीएसपी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कार्यपालिक दंडाधिकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारी सघन भ्रमण करते हुए आमजन को समझाइश भी देवें कि वे मास्क का उपयोग करें। इसके साथ ही निर्देशों का पालन नहीं होने पर सख्ती से पेनल्टी वसूली जाए। किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित नहीं होने दे।